-रेलवे इंटेलिजेंस से मिले इनपुट पर पैसेंजर्स के जानमाल का खतरा होने की आशंका पर GRP ने उठाया कदम

VARANASI

राजधानी सहित सुपरफास्ट ट्रेन्स के एसी कोच में अब अटेंडेंट के माध्यम से अवैध ढंग से पैकेट और लिफाफा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का धंधा अब नहीं चलेगा। ट्रेन्स सहित पैसेंजर्स के जानमाल का खतरा होने की आशंका पर यह कदम उठाया गया है। रेलवे इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर हेड क्वार्टर ने यह निर्देश दिया है। यह आदेश मिलते ही जीआरपी कैंट के सीओ अनिल राय ने वाराणसी कैंट, मुगलसराय व जौनपुर जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित थाने के तेजतर्रार एसआई की टीम बनाकर एसी कोचेज में चेकिंग शुरू कर दी है। इससे कोच अटेंडेंट में खलबली मची हुई है।

ट्रेन्स में शुरू हुई चेकिंग

कैंट जीआरपी के सीओ अनिल राय ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, कालिका मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ब्रम्हपुत्र मेल सहित कई अन्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट को ट्रेन के साथ ड्यूटी लगते ही कुछ खास लोग अपने सामान सहित पैकेट, लिफाफा सौंप देते हैं। इस बात के साथ कि फला व्यक्ति आपसे फला स्टेशन पर आकर पैकेट या लिफाफा ले लेगा जो कि गलत है। जीआरपी ने चेकिंग के बाद पाया कि ऐसे पैकेट्स की बगैर जांच पड़ताल किए ही कोच अटेंडेंट अपने पास रख लेते हैं। सीओ ने कहा कि अवैध ढंग से पैकेट सहित लिफाफा एसी कोचेज में ले जाना प्रतिबन्धित है। ऐसा मिलने पर जीआरपी अब कार्रवाई करेगी।