दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जुटे दिग्गज

ALLAHABAD: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्पीक मैके संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री कथक नृत्यांगना शोभना नारायण और पद्मश्री भरत नाट्यम नृत्यांगना गीता चंद्रन ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसे देखकर हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। दोनों ही कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत दोनों कलाकारों और स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह राघव, प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित करने से हुआ।

शेयर किए अनुभव व कला की बारीकियां

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत के बाद दोनों ही फेमस कलाकारों ने बच्चों के सवालों को जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए। इस मौके पर बच्चों ने भी कला और नृत्य की बारीकियों के बारे में खुल कर प्रश्न पूछे। जिसका दोनों ही कलाकारों ने बेहद ही सधे अंदाज में जवाब देकर बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। इसके बाद सांस्कृतिक और मनमोहक प्रस्तुतियां का दौर शुरू हुआ। जिसका बच्चों के साथ ही पैरेंट्स ने भी जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के आखिर में स्कूल की प्रिंसिपल ने कलाकारों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आखिर में दोनों कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके स्कूल में आने को गर्व की अनुभूति के रूप में व्यक्त किया गया।