JAMSHEDPUR: रविवार को राजस्थान युवक मंडल जुगसलाई के महिला विभाग द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सचिव ममता मुरारका की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन बिंदिया गढ़वाल, बबिता पुरिया एवं निक्की अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों की उम्र के अनुसार प्रतियोगिता तीन वर्गो में रखी गई। इसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश सोंथालिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरुण बाकरेवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महिला विभाग के इस प्रयास को सराहनीय बताया। मारवाड़ी सम्मेलन के कोल्हान प्रमंडलीय उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। पांच से सात वर्ष वर्ग में प्रथम पल्लवी मोहंती, द्वितीय रोशनी बोहरा एवं तृतीय स्थान पर प्रियांशी केडिया रहीं। सात से 10 वर्ष वर्ग में प्रथम श्रुति काबरा, द्वितीय जसमीत अग्रवाल एवं तृतीय सुभी सावा रहीं। इसी प्रकार 10 से 12 वर्ष वर्ग में प्रथम आस्था अग्रवाल, द्वितीय दृष्टि भरतिया एवं तृतीय भूमिका अग्रवाल रहीं। सभी वर्ग में दो दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गढ़वाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। आयोजन में कंचन खीरवाल, लता खीरवाल, सुनीता मित्तल, विनीता नरेडी, प्रीति अग्रवाल, ममता गर्ग, सीमा सावा, सुनीता गढ़वाल, उषा रिगंसिया, मंजू पुरिया, बबिता बाकरेवाल, अंकिता लोधा ने सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में इंदु काबरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।