परिजनों ने इलाज के दौरान धोखे में रखने का लगाया आरोप, पुलिस मौके पर

BAREILLY:

मेडिकल हब बरेली में मरीज की अचानक मौत होने पर शहर के एक और प्राइवेट हॉस्पिटल में हंगामा बरप गया। रामपुर गार्डेन स्थित हेमित हॉस्पिटल में वेडनसडे सुबह फरीदपुर निवासी राजू गुप्ता उम्र 31 साल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर मरीज की हालत की सच्चाई छिपाने और जल्द ही तबीयत नॉर्मल होने की झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया। परिजनों के हॉस्पिटल में हंगामा करने की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहंीं हॉस्पिटल ओनर डॉ। अमित खन्ना ने बताया कि मरीज की गंभीर हालत के बारे में परिजनों को पहले ही बता दिया था। सीरियस केस था सीटी स्कैन के बाद ही ऑपरेशन पर फैसला लिया जाना था। लेकिन मरीज की अचानक मौत हो गई।

आईएमए मेंबर्स भी पहुंचे

मरीज राजू की संडे शाम 7 बजे बीसलपुर रोड पर बाइक सवार से टक्कर हो गई थी। जिसमें उसके सिर के दाएं हिस्से में गंभीर चोट आई। राजू जन्माष्टमी के कार्यक्रम के लिए दोस्तों संग चंदा इकट्ठा करने जा रहा था। एक्सीडेंट के बाद परिजन उसे रात 8 बजे हेमित हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। मृतक के भाई बब्लू गुप्ता के मुताबिक डॉक्टर्स ने 72 घंटे में मरीज की हालत सामान्य होने का दावा किया। लेकिन वेडनसडे सुबह 11 बजे डॉक्टर राउंड के बाद अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ गई और आधे घंटे के अंदर मौत हो गई। हंगामा होने की खबर मिलते ही आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रवीश अग्रवाल, डॉ। जेके भाटिया, डॉ। विमल भारद्वाज समेत अन्य मेंबर्स हॉस्पिटल पहुंच गए।