हाफिज ने उगला जहर

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. हाफिज ने कहा कि पाकिस्तानी सेना, सरकार और सईद का आतंकी संगठन जमाद-उद-दावा कश्मीरियों के हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. अब अगर भारत सरकार कश्मीर को उनका हक देने की जगह उन पर गोलियां चलाएगी. तो ऐसे में जेयूडी पाक सेना के साथ मिलकर कश्मीरियों के हित में लड़ाई करेंगे. उन्होंने कहा कि यही असली जिहाद है.

मसर्रत की गिरफ्तारी गलत

मसर्रत की गिरफ्तारी पर बोलते हुए हाफिज सईद ने कहा कि मसर्रत को अरेस्ट किया जाना पूरी तरह गलत है क्योंकि मसर्रत ने कश्मीर में पाक झंडा फहराया था ना कि भारत में. उन्होंने कहा कि कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है ऐसे में मसर्रत का झंडा फहराना गलत नहीं है. ज्ञात हो कि मसर्रत के पक्ष में पाक सरकार ने भी बयान देते हुए कहा है कि पाक सरकार ने हमेशा कश्मीरी लोगों के संघर्ष को राजनैतिक, राजनयिक एवं नैतिक समर्थन दिया है. इसके साथ ही वह कश्मीरियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा बल प्रयोग की भारी निंदा करते हैं.

हाफिज ने बुलाई सभा

हाफिज ने मसर्रत आलम की गिरफ्तारी पर एक सभा का आयोजन करते हुए कहा कि वह कश्मीर के भाईयों को बता देना चाहता है कि दुनियाभर में जहां-जहां मुसलमानों पर अत्याचार होगा, वह वहां पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि उनका संगठन हर मसले पर इत्मिनान से मशविरा करके ही कोई दलील देते हैं. ऐसे में जब लोग हमारी दलीलें मानने से इंकार कर देते हैं तो लड़ाईयों का जन्म होता है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk