इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में एक बड़े अधिकारी को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुवैती गणमान्य व्यक्ति का पर्स चुराते हुए देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों को उस अफसर पर सख्त कार्रवाई कर उसे निलंबित करने का दबाव डाला जा रहा है। जी हां, ये बात सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरुर होगी लेकिन ऐसा है। दरअसल, डॉन न्यूज के मुताबिक, इंडस्ट्रीज एंड प्रोडक्शन मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी और पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के बड़े अफसर जरार हैदर खान सीसीटीवी कैमरे में पाकेट मारते रिकॉर्ड हुए। बता दें कि उस वॉलेट में काफी मात्रा में कुवैती दीनार मौजूद थे।  

कुवैती बैठक समाप्त कर निकल रहे थे बाहर
जब कुवैत से आए प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी और मंत्रालय के लोग आर्थिक मामलों को लेकर हुई बैठक को समाप्त कर हॉल से बाहर चले गए तो सीसीटीवी कैमरे में जरार को मेज से बटुआ उठाने और उसे अपनी जेब में रखते हुए देखा गया। चोरी के इल्जाम में पकड़े जाने वाले दोषी जॉइंट सेक्रेटरी को अनुशासनात्मक आधार पर सेवा से निलंबित कर दिया गया है लेकिन अब तक पुलिस में इस मामले की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि मामला तब सामने आया जब कुवैती प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ अपने लापता बटुए के बारे में शिकायत दर्ज कराई।

पर्स वापस लिया गया
इसके बाद मंत्रालय में पर्स को लेकर खोजबीन शुरू हुई, सभी कमरे खंगाल लिए गए। यहां तक मंत्रालय में तैनात निचले स्तर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई और उनका पाकेट चेक किया गया लेकिन उनके पास से कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को देखा गया तो यही सामने आया कि बड़े अफसर जरार खान ने पर्स चुराया है। फिर पर्स को जरार से वापस लेकर कुवैती प्रतिनिधिमंडल के अधिकारियों को दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, अफसर के खिलाफ एक इंटरनल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

International News inextlive from World News Desk