क्रिकेट को बनाएंगे कड़ी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों में एक आशावादी सोच विकसित होती दिख रही है. यही वजह है कि अब दोनों मुल्कों के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए क्रिकेट को कड़ी बनाने की बात की जा रहा है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जोर देते हुए कहा है कि क्रिकेट हमेशा से ही दोनों देशों को नजदीक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.

खेल सकेंगे आईपीएल

शोएब ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भारत में देखकर मुझे बहुते खुशी हुई. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में क्रिकेट संबंधों को भी सुधारने की बात जरूर हुई होगी. उनहोंने कहा कि इसके लिए दोनों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होना बहुत जरूरी है. अख्तर ने कहा कि खासकर पाकिस्तान के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि जब भी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलते हैं तब दर्शकों की भारी भीड़ जुटती है. इससे दोनों ही बोर्ड को काफी आर्थिक मदद मिलती है. शोएब ने कहा कि इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक रुप से बढ़ावा देने की जरूरत है. आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किए जाने का मुद्दा उठाते हुए शोएब ने कहा कि अच्छा होता कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बरकरार रहें तो इस साल के अंत तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने की इजाजत मिल जाएगी.

प्रधानमंत्री खेल चुके हैं क्रिकेट

पाकिस्तान के तूफानी ऑल राउन्डर शाहिद अफरीदी ने भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के सफल दौरे बाद भारत को भी साकारात्म सोच दिखाते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज पर विचार करना चाहिए. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान यूनिस खान ने भी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज का समर्थन करते हुए इसे जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भी क्रिकेट खेल चुके हैं और क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक भी रहे हैं. इसलिए वे दोनों देशों के समकक्षों के बीच हुई मुलाकात में इस मुद्दे को भी उठाए जाने की बात कह रहे हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk