इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ बढ़े तनाव के चलते जापान के दौरे को कुछ समय के लिए टाल दिया है। कुरैशी ने अपने जापानी समकक्ष तारो कोनो से फोन पर बात की और उन्हें अपने दौरे को टालने के पीछे प्रमुख कारण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पुलवामा हमले को लेकर हालात काफी तनावपूर्ण हैं और ऐसी स्थिति में उनका देश में रहना बहुत जरुरी है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद करने की बात की है और साथ ही जापान से भी अनुरोध किया है कि वह भारत के साथ हमारे बढे तनाव को खत्म करने में मदद करें।'

24-27 फरवरी तक करने वाले थे जापान का दौरा

बता दें कि पिछले हफ्ते पाक विदेश कार्यालय ने घोषणा की थी कि कुरैशी 24-27 फरवरी तक जापान का दौरा करेंगे और अपने समकक्ष के साथ वहां के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले से 41 जवान शहीद हुए थे। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद ने विस्फोटक कार के जरिए किया। इसके बाद पूरे देश में लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है।

पुलवामा हमले के 5 दिन बाद सेना में भर्ती होने के लिए उमड़े देश भक्त कश्मीरी युवा

International News inextlive from World News Desk