वाशिंगटन (पीटीआई)। व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में एक लंच के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी के साथ एक बार हाथ मिलाया था लेकिन कुरेशी ने कहा कि ट्रंप के साथ एक अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई। यह घटना न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली की बैठक के दौरान दोपहर के भोजन के समय हुई बताई जा रही है। कुरेशी ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने एक रिसेप्शन में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की, जहां मुझे उनके साथ पाक-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करने का अवसर मिला। मैंने उनसे अनुरोध किया कि हम फिर अपने संबंधो को ठीक करें।'

ट्रंप भी संबंध मजबूत करने को तैयार
डॉन और पाकिस्तान ट्रिब्यून समेत कई पाकिस्तानी मीडिया ने पीटीवी रिपोर्ट का हवाला देते हुए 'अनौपचारिक बैठक' की सूचना दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, कुरेशी को ट्रंप से 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' मिली, उन्होंने कहा कि वे भी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस ने कहा कि लंच में दोनों के बीच केवल एक हैंडशेक हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान के अलावा विश्व के अन्य नेताओं के साथ भी लंच में हाथ मिलाया गया था।' अमेरिका के कुछ बड़े अधिकारियों ने बताया ट्रंप ने कुरेशी के साथ कोई बैठक नहीं की थी और इसकी योजना भी नहीं है।

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

International News inextlive from World News Desk