राजनीति में आना चाहती है मलाला

हार्वर्ड प्रमुख ड्रियु गिलपिन फॉस्ट ने कहा कि शिक्षा को लेकर साझा रुचि को देखते हुए वह मलाला का स्वागत करते हुए काफी खुशी का अनुभव कर रही हैं. 16 वर्षीय मलाला ने इस मौके पर कहा कि वह राजनेता बनना चाहती हैं क्योंकि राजनेताओं का प्रभाव बड़े पैमाने पर होता है. उन्होंने पाकिस्तान की स्वात घाटी में स्थित अपने घर को याद किया और जल्द ही वहां लौटने की उम्मीद जताई.

गोली की भी शिकार

हाल ही में मलाला को मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल का शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया गया था. मलाला नौ अक्टूबर, 2012 को पाकिस्तान में स्वात घाटी के प्रमुख शहर मिंगोरा में तालिबान की गोली का शिकार हुईं थीं.

International News inextlive from World News Desk