सहमत नहीं हैं रिपोर्ट से

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फैमिली ने पनामागेट मामले में संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) की रिपोर्ट खारिज कर दी है. शरीफ परिवार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। बता दें कि पनामागेट मामले में खुलासा हुआ था कि नवाज फैमिली की दूसरे देशों में कई कंपनियां हैं। भारत के कई लोगों के नाम भी पनामा पेपर्स लीक में सामने आए थे।

129 देशों ने माना, परमाणु हथियार को किया जाए बैन

क्या है रिपोर्ट में ?

जेआईटी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश अपनी रिपोर्ट में शरीफ और उनके बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज के साथ ही बेटी मरियम नवाज के खिलाफ राष्ट्रीय दायित्व ब्यूरो (एनएबी) अध्यादेश 1999 के तहत भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। शरीफ की बेटी मरियम ने एक ट्वीट में जेआईटी की सिफारिशों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जेआईटी रिपोर्ट मंजूर नहीं है। मरियम ने कहा कि हर विरोधाभास पर सिर्फ बहस नहीं जाएगी, बल्कि इसे सुप्रीम कोर्ट में खत्म किया जाएगा। सरकारी खजाने के एक भी पैसे का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ।

पाकिस्तान ने फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को दी लाखों डॉलर की रकम, तब हुए वहां खेलने को राजी

सोमवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मई में पनामा मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए जेआईटी का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ इन्वेस्टिगेटिंग टीम के नतीजों पर सोमवार को सुनवाई करेगी। पीठ में जस्टिस अजमत सईद, जस्टिस इजाजुल अहसन और जस्टिस एजाज अफजल शामिल हैं।

भारत को चैलेंज करने के बाद ट्विटर पर बना PCB चीफ शहरयार खान का मजाक

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk