लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को बुधवार को फांसी दे दी गई है। इमरान अली को इस साल की शुरुआत में लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर कासुर शहर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और उसे बुधवार की सुबह लखपत सेंट्रल जेल में फांसी दी गई । 23 वर्षीय अली को मजिस्ट्रेट आदिल सरवर और मृत लड़की के पिता दोनों की उपस्थिति में फांसी दी गई। डॉन न्यूज ने बताया कि फांसी के दौरान जेल में लड़की के चाचा भी मौजूद थे। बता दें कि लाहौर उच्च न्यायालय के जजों ने मंगलवार को निर्दोष लड़की के पिता अमीन अंसारी की उस याचिका को खारिज कर दी थी, जिसमें दोषी को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकाने की मांग की जा रही थी।

लाइव प्रसारण की मांग रहे थे इजाजत

इमरान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद शरीर को कचरे के डब्बे में फेंक दिया था। इस घटना के दो सप्ताह बाद पुलिस ने इस साल जनवरी के अंत में इमरान को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान की सड़कों पर वरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, लोग दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। पिछले हफ्ते आतंकवाद विरोधी अदालत ने फैसला सुनाया कि इमरान को 17 अक्टूबर को लाहौर की केंद्रीय जेल में फांसी दी जाएगी। कसूर के रहने वाले इमरान के खिलाफ नाबालिगों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या करने के कम से कम नौ मामले दर्ज थे। अदालत ने पांच मामलों में अपना फैसला सुनाया है। अंसारी के वकील ने अदालत से जेल के अंदर फांसी के लाइव प्रसारण की अनुमति मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया।

1400 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ के भाई पर पाक अदालत सख्त, बढ़ाई 14 दिन की रिमांड अवधि

कर्ज मांगते फिर रहे इमरान खान, चीन से आधुनिक ड्रोन खरीद रहा पाकिस्तान

International News inextlive from World News Desk