भारत ने रखी अपनी बात

इधर, सोर्सेज ने बताया कि दिल्ली में पहले दिन दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनी। भारत की तरफ से सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया। बीएसएफ के डीजी बातचीत से संतुष्ट नजर आए। दोनों देशों के बीच साझा समझौते पर मंजूरी होने की संभावना है। बीएसएफ के सोर्सेज ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ डीजी स्तर की बातचीत के पहले दिन ज्यादातर वक्त भारत ने ही अपनी बात रखी। जिसमें सीजफायर  उल्लंघन, भारतीय चौकियों पर हमला, सीमा से सटे रिहायशी एरिया में हमला प्रमुख रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत सौहार्दपूर्ण महौल में हुई है। दोनों देश सीमा पर समन्वित तरीके से गश्त लगाने को भी राजी हुए।

घुसपैठ रोकने में असमर्थ

सोर्स ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने अतीत के कुछ मामलों को शुरुआती दौर में उठाया। जिस पर भारत की तरफ से साफ कह दिया गया कि अतीत की बातों से कुछ हासिल नहीं होगा। भारत की और से यह कहा गया कि कोई ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे वर्तमान स्थिति पर काबू पाया जा सके। वहीं सोर्स ने यह भी बताया कि पाक रेंजर्स ने कहा कि वह भी सरहद पर शांति बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम पर भी अपने लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी है। भारत ने आंतकियों की घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो पाक ने कहा कि वह घुसपैठ रोकने में असमर्थ हैं।

इधर बातचीत, उधर फायरिंग

डीजी स्तर की बातचीत के दौरान भी पाकिस्तानी सेना फायरिंग से बाज नहीं आई। गुरुवार शाम जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान घायल हो गया।  इसके पहले बुधवार को भी पाकिस्तानी फायरिंग में दो जवान घायल हुए थे। इसे लेकर बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था।

National News inextlive from India News Desk