क्या है जानकारी

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाक ने समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर दस नावों पर सवार 58 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया. इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. अब पुलिस इनके खिलाफ मामला दर्ज करेगी. गौरतलब है कि अरब सागर में सीमाओं का सही निर्धारण नहीं होने की वजह से आए दिन दोनों देशों के मछुआरे पकड़े जाते हैं. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की नौसेना ने बुधवार की रात तमिलनाडु के जिन 27 मछुआरों को अपनी जल सीमा में घुसने के आरोप में पकड़ा था, उन्हें गुरुवार सुबह चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन नौसैनिकों ने उनकी नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

कम से कम 423 भारतीय मछुआरे हैं पाक जेल में

जानकारी है कि 29 नवंबर को पाकिस्तान ने कराची के मालिर जिला जेल से 36 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था. खबर के अनुसार सजा पूरी करने के बाद इन मछुआरों को रिहा किया गया था. पाकिस्तान में मछुआरों की एक प्रतिनिधि संस्था पाकिस्तान फिशरफोक फोरम (पीएफएफ) के मुताबिक अब तक कम से कम 423 भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में हैं. वहीं करीब 400 पाकिस्तानी मछुआरे यहां भारतीय जेलों में भी हैं .

तमिलनाडु के सीएम ने पीएम से लगाई गुहार

उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने पकड़े गए राज्य के 24 मछुआरों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है. इन मछुआरों को गत नौ दिसंबर को बांग्लादेश के नौसैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर पकड़ा है. ये कोलकाता के पास से तीन नावों पर सवार होकर समुद्र में मछली पकड़ने गए थे.

International News inextlive from World News Desk