पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा और सीख लेने की सलाह दी है.

विश्व कप मैचों में कमेंट्री के लिए फिलहाल श्रीलंका में मौजूद अकरम ने साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ कल विश्व कप मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर असंतुष्टि जताई.

अकरम ने सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को सलाह दी कि वे तेंदुलकर से बल्लेबाजी की कला और लंबी पारी खेलने की सीख लें.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज टीम को विश्व कप में अब तक अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं. अकरम का कहना है कि दोनों बल्लेबाजों को अपने बल्लेबाजी रवैए के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है.

अकरम ने कहा, ‘‘उन्हें तेंदुलकर से सीखना चाहिए, उसे देखिए वह 38 वर्ष से भी अधिक उम्र का है और वह फिर भी मजबूती से खेल रहा है. वह शुरूआती 10 ओवर में सामान्य क्रिकेट खेलता है और अपना विकेट तोहफे में नहीं देता.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk