सीमा सुरक्षा बल ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी रेंजर्स मशीनगन से फायरिंग कर रहे हैं, जिसका सीमा सुरक्षा बल की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स सीमा से सटे गांवों में भी गोलीबारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दूसरी ओर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि उसे ईद के दिन जम्मू में इस तरह की भीषण गोलीबारी की उम्मीद नहीं थी. बीएसएफ ने आश्वासन दिया कि इस बाबत जो भी जवाबी कार्रवाई करनी होगी, वह करेगा.

'हर संघर्षविराम का मिलेगा जवाब'
बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने सोमवार शाम गोलीबारी से पहले कहा, बीएसएफ को जो भी जवाबी कार्रवाई करनी होगी, वह करेगा. हमारा बल पेशेवर बल है और हम पाकिस्तान की गोलीबारी का बहुत पेशेवर तरीके से जवाब देंगे. पाठक नई दिल्ली से जम्मू होते हुए आरएस पुरा सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे. पाठक ने अरनिया क्षेत्र में हुई गोलीबारी के बाद पैदा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू फ्रंटियर के उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि यह घटना अच्छी घटना नहीं है. कई लोग हताहत हुए हैं, लेकिन हमने इसका जवाब दिया है. पाठक ने कहा कि हम यह उम्मीद नहीं कर रहे थे कि वे ईद पर इस तरह की भीषण गोलीबारी करेंगे. हर संघर्षविराम उल्लंघन उन्होंने किया है और हम किसी भी संघर्षविराम उल्लंघन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk