पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अतहर अब्बास ने बीबीसी से बातचीत में बताया है कि भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर को रविवार दोपहर को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के स्कार्दू में उतारा गया है और ये भारत की ओर से वायुसीमा का उल्लंघन है.

जनरल अतहर अब्बास ने फ़ोन पर बीबीसी हिंदी को बताया, "ये हेलिकॉप्टर दोपहर एक बजे भारत-पाक नियंत्रण रेखा को पार करता हुआ 20 किलोमीटर से ज़्यादा पाकिस्तान में उड़ रहा था. इसे चेतावनी दी गई और फिर इसे स्कार्दू में नीचे उतारा गया. इसमें चार सैन्यकर्मी हैं जो सुरक्षित हैं. ये सेना की हिरासत में हैं और पूरे मामले की छानबीन चल रही है."

भारतीय सेना के सूत्रों ने बीबीसी को बताया था कि दोनों देशों के डेयरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशन्स के बीच हॉटलाइन पर बातचीत चल रही है.

लेकिन जनरल अतहर अब्बास का कहना था कि फ़िलहाल उनके पास जो जानकारी है उसके मुताबिक बातचीत अभी हुई नहीं है. उनका कहना था कि उस क्षेत्र में भारतीय सेना के अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है और हिरासत में लिए गए सैन्य अधिकारियों से पूछताछ चल रही है.

जब जनरल अतहर अब्बास से भारतीय पक्ष की ओर से ख़राब मौसम की बात पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल वे कोई अटकलें नहीं लगाना चाहेंगे लेकिन जाँच के बाद ही पता चलेगा कि भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर पाकिस्तान में इतनी गहराई में कैसे आ गया और वहाँ क्या कर रहा था.

उन्होंने हेलिकॉप्टर और सैन्यकर्मियों के हाल-फ़िलहाल में छोड़े जाने से इनकार कर दिया और कहा कि सभी कुछ जाँच पर निर्भर है.

उधर भारतीय सेना के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि ये घटना करगिल क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पार स्कार्दू में बुरे मौसम के कारण हुई.

भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर वर्ष 2003 से संघर्षविराम लागू है.

International News inextlive from World News Desk