हाईरेसोल्यूशन के कुछ चित्र मिले
पाकिस्तान के इस नये व गोपनीय कदम की खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 25 जनवरी को भारत आ रहे हैं. इस दौरान दोनो देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं के बीच परमाणु हथियारो के खतरों पर अहम चर्चा होने की भी उम्मीद है. आईएसआईएस की रिपोर्ट के मुताबिक उपग्रह से हाईरेसोल्यूशन के कुछ ऐसे चित्र मिले हैं, जिनमे स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहा है कि पाक अपना यह कदम गोपनीय तरीके से उठा रहा है. पाक परमाणु हथियारों में इस्तेमाल होने वाले प्लूटोनियम के उत्पादन को बनाने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर चुका है. इसके लिए पाकिस्तान में बनाए गए खुशाब परमाणु संयंत्र की चौथी इकाई भी पूरी तरह तैयार हो चुकी है. सबसे खास बात यह है कि उसमें काम शुरू हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चित्रों में नई इकाई की चिमनियों से धुंआ उठता भी दिखाई दे रहा है. जो पाकिस्तान के इस गोपनीय कदम को प्रमाणित कर रहा है.

कभी भी प्रयोग में ला सकता
रिपोर्ट ने इस बात को स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि चित्रों को प्रमाण के रूप में माना जाए तो यह चिंता का विषय है. पाकिस्तान फिर से परमाणु हथियार बनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में जब भी उसे पड़ोसी देशो से किसी भी खतरे का अंदेशा होगा तो वह उन्हें प्रयोग में ला सकता है. पाक वैसे भी अपने पड़ोसी देशों को लेकर संशकित रहता है. हालांकि पाक हमेशा इस बात से इंकार करता है कि वह परमाणु हथियार बना रहा है. वह हमेशा इस मामले को पूरे तौर से नकार देता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पास 24 साल पुराना खुशाब संयंत्र अभी भी बरकरार है. पाक ने इसे  वर्ष 1990 में बनाकर तैयार किया था.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk