सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल

पत्र में केडिया ने कहा है कि सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने से पहले संबंधित टर्मिनल में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए. यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि अधिकृत अधिकारी ही उसका उपयोग करें. किसी भी हाल में आतंकी और नक्सली ये जानकारियां न प्राप्त कर सकें. राष्ट्रविरोधी तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. किसी भी परिस्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए.

सतर्क रहें शेयरिंग टाइम

संवेदनशील सूचनाओं का आदान-प्रदान करते वक्त ध्यान रखना होगा कि यह आतंकी, नक्सली और देशद्रोही तत्वों तक न पहुंच पाए. केडिया ने कहा है कि नक्सल प्रभावित राज्यों में सिक्यूरिटी फोर्स बी-गन और आइ-सेट टर्मिनल के जरिये सूचनाओं का आदान-प्रदान करें. इसके टर्मिनल स्थापित करने के लिए जल्द काम शुरू होगा.

National News inextlive from India News Desk