इस्लामाबाद (रॉयटर्स)। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव को लेकर पिछले दो महीने से चल रहा प्रचार सोमवार की मध्यरात्रि से खत्म हो गया है। अंतिम समय तक विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और नेता ने कई तरीकों से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिशों में लगे रहे। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान इस चुनाव में जीत हासिल कर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि पाक सेना उनका समर्थन कर रही है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट का यह भी मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जेल में होने के चलते भी इमरान को बहुत फायदा होने वाला है।

सेना लगा रही जोर
दरअसल, नवाज शरीफ की पार्टी के समर्थकों का आरोप है कि पाक सेना इमरान खान को आम चनाव में जिताने के लिए जोर लगा रही है। हालांकि सेना ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि पाक मीडिया ने देश में चुनाव को लेकर हाल ही में 18 से 44 साल की उम्र वाले युवाओं के बीच एक सर्वे कराया था और खास बात ये रही कि उसमें भी दावा है कि इमरान खान इस बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के चुनावों में इस बार तीन बड़े चेहरे उभर कर सामने आए हैं और वह शाहबाज शरीफ (पीएमएल-एन), इमरान खान (पीटीआई) और बिलावल अली भुट्टो (पीपीपी) हैं।

ये हैं बड़े उम्मीदवार
नवाज शरीफ अयोग्य करार दिए जाने के चलते चुनाव नहीं लड़ रहे, उनकी जगह पार्टी की तरह से उनके भाई शाहबाज शरीफ उम्मीदवार हैं लेकिन नवाज की तरह अब तक पाकिस्तान में उनका खास असर नहीं देखा गया है। इसके बाद 29 वर्षीय बिलावल अली भुट्टो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और वे राजनीतिक परिवार से हैं, हालांकि उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में अनुभव थोड़ा कम है इसलिए माना जा रहा है कि पीटीआई और पीएमएल-एन को शायद ही वो कड़ी टक्कर दे पाएंगे। इसी तरह सभी सर्वे इस बार इमरान खान के पक्ष में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे ही चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं।

पाकिस्तान : जेल में नवाज शरीफ की किडनी खराब होने के कगार पर, तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सिफारिश

पाकिस्तान : सुरक्षा कारणों के चलते आदियाला जेल से सिहाला के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किये जायेंगे नवाज शरीफ और मरियम

International News inextlive from World News Desk