पायलट को ड्यूटी से हटाया

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक वरिष्ठ पायलट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उस पर नींद इस कदर हावी हो गई थी कि वह 300 से अधिक यात्रियों की जान को खतरे में डाल विमान का संचालन एक प्रशिक्षु के हवाले कर दिया और खुद सोने चला गया। एयरलाइंस ने कार्रवाई करते हुए उस पायलट को ड्यूटी से हटा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

300 यात्रियों को आसमान में उड़ता छोड़ सोने चला गया पायलट

कब और कहां की है घटना?

यह घटना इस्लामाबाद से लंदन की उड़ान संख्या पीके-785 में 26 अप्रैल की है। विमान में कुल 305 यात्री सवार थे। विमान के उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही कैप्टन अमीर अख्तर हाशमी बिजनेस क्लास पैसेंजर केबिन में सोने चले गए और ढाई घंटे सोते रहे। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) पहले तो कैप्टन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना नहीं चाहती थी, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद दबाव के चलते उसे कदम उठाना पड़ा। पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने कहा कि मामले की जांच के चलते हाशमी को उड़ान की ड्यूटी से हटा दिया गया है।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk