रतियोगिता में दूसरी जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल खेलने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। मैच खेलने से पहले ही थकी दिख रही श्रीलंका कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और पाकिस्तान के लिए सिर्फ 189 रन का लक्ष्य रख पाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर चुके श्रीलंका के अधिकतर बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा के 71 और उपुल थरंगा के 57 रनों की बदौलत श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

फॉर्म में पाकिस्तानी गेंदबाज

आक्रामक फॉर्म में दिख रहे पाकिस्तानी गेंदबाज एजाज चीमा और सईद अजमल के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके। चीमा ने चार और अजमल ने तीन विकेट झटके। उमर गुल ने भी दो विकेट लिए। उमर गुल ने आठ ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 20 रन दिए।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे पाकिस्तान की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही, महज 33 रनों पर पाकिस्तान के तीन विकेट गिर गए। लेकिन मिसबाह उल हक और उमर अकमल की अच्छी सांझेदारी से पाकिस्तान ने एक बार फिर मैच में वापसी की।

अकमल 77 रन बनाकर आउट हो गए तो मिस्बाह 72 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। श्रीलंका के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, टीम की ओर से अकमल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

शेरे बांगला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को पाकिस्तान ने 61 गेंदे शेष रहते जीत लिया। सिरीज में अगला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को खेला जाना है।

International News inextlive from World News Desk