पुरातत्व अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट

डॉन अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराजा रणजीत सिंह के आध्यात्मिक गाइड भाई वस्ती राम की समाधि और मुगल सम्राट औरंगजेब के समय के भिक्षु झींगर शाह सूथरा के मंदिर को फिर से स्थापित करने की योजना है. पंजाब के पुरातत्व अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों स्मारकों को फिर से स्थापित करने का काम अगले वर्ष जनवरी में प्रारंभ होगा और 2016 में इसे पूरा कर लिया जाएगा. पूर्ण रूप से संगमरमर से निर्मित भाई वस्ती राम की समाधि सिख काल का अद्वितीय स्मारक है.

पीतरा दूरा को कर दिया था नष्ट

अधिकारियों के मुताबिक 1857 में ब्रिटिश सैनिकों ने संगमरमर को उखाड़कर समाधि के 'पीतरा दुरा' को नष्ट कर दिया था. बाद में मुस्लिमों ने समाधि पर हमला कर उसकी बारीक नक्काशी को तहस-नहस कर दिया था. झींगर शाह सूथरा के मंदिर का भी ऐतिहासिक महत्व है.

International News inextlive from World News Desk