पाकिस्तान नही मानेगा कोई शर्त

पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए किसी भी तरह की शर्त को मानने के लिए तैयार नही हैं. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा, 'हम पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत के लिए निवेदन कर रहे हैं जो एक पड़ोसी दूसरे के साथ करता है. क्षेत्र में शांति के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता जरूरी है जिससे दक्षिण एशिया आर्थिक विकास और लोगों की भलाई पर भी ध्यान केंद्रित कर पाए.' इसके साथ ही असलम ने कहा, 'हमें कोई शर्त स्वीकार नहीं है. कश्मीरी भारतीय अलगाववादी नहीं हैं. वे कब्जे वाले क्षेत्र में अपने आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में स्वीकारा गया है. विवाद में पाकिस्तान एक पक्ष है. इसलिए यह तर्क स्वीकार्य नहीं है.'

जेटली के बयान का पलटवार

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता की तरफ से आया बयान भारतीय रक्षामंत्री अरुण जेटली के बयान का पलटवार था. गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले भी कई बार अपने स्टेंड को दोहराया है कि पाकिस्तान को कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत नही करनी चाहिए. कश्मीरी अलगाववाद को भारत ने आंतरिक मसला माना है. इसी स्टेंड पर कायम रहते हुए नई दिल्ली में व‌र्ल्ड इकोनोमिक फोरम में बुधवार को अरुण जेटली ने कहा था, 'पाकिस्तान को यह स्पष्ट करना होगा कि वह भारत के साथ बात करना चाहता है या फिर जो लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं, उनके साथ बात करना चाहता है.' इस बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का बयान आ गया है.

Hindi News from India News Desk

International News inextlive from World News Desk