पाकिस्तानी टीम करे सकती है एयरबेस में प्रवेश

सरकारी सूत्रों से आ रही सुचना के आधार पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 27 मार्च को आने वाली संयुक्त पाकिस्तानी जांच टीम दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी  के साथ एक विस्तृत बातचीत करेगी और इसके पश्चात इस टीम को पठानकोट में एयरफोर्स एयरबेस कैंपस में उस जगह ले जाया जा सकता है, जहां आंतकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आतंकियों की तस्वीर जारी

इस बीच एनआइए ने हमलावरों की पहचान की कवायद तेज कर दी है। इस सिलसिले में मारे गए चार आतंकियों का फोटो जारी कर आम लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है। इन आतंकियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए एनआइए पहले ही इंटरपोल को ब्लैक नोटिस जारी करने का अनुरोध कर चुका है। पाकिस्तानी टीम जांच के लिए 27 मार्च को भारत पहुंच रही है। एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमले के साजिशकर्ताओं तक पहुंचने के लिए हमला करने आए आतंकियों की पहचान जरूरी है। इसीलिए उनके फोटो जारी किए गए हैं ताकि जिस किसी को भी इनके बारे में कोई भी जानकारी हो, एजेंसी तक पहुंच सके। वैसे वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उनके बारे में भारत में किसी से जानकारी मिलने उम्मीद नहीं है। जाहिर है जांच एजेंसी ये फोटो पाकिस्तानी जांच दल को सौंपेगी, ताकि पाकिस्तान में उनकी पहचान की जा सके।

दो की फिर होगी फोरेंसिक जांच

इसके अलावा, दो अन्य आतंकियों की पहचान के लिए दोबारा फारेंसिक जांच कराने के फैसला किया है। दो आतंकियों की शव पूरी तरह जले हुए क्षत-विक्षत मिले थे। इसीलिए उनके होने पर ही संदेह जताए जा रहे थे। लेकिन चंडीगढ़ की फारेंसिक लैब ने साफ कर दिया कि जले हुए मांस के टुकड़ों में दो आदमीयों के अवशेष भी हैं। दोबारा फारेंसिक जांच से उनके बारे में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं। भारतीय एजेंसियों का दावा है कि पठानकोट एयरबेस में हमले की साजिश जैश ए मोहम्मद के अजहर मसूद ने रची थी। भारत की ओर दिए गए सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में तीन आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है और अजहर मसूद को हिरासत में रखा गया है। उनके खिलाफ सुबूत जुटाने के लिए अगले हफ्ते पाकिस्तानी टीम भारत आ रही है, जहां उन्हें पठानकोट एयरबेस में जाने की इजाजत भी दी जा सकती है।पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमले में मारे गए आतंकियों की तस्वीर। एनआइए ने इनके संबंध में किसी भी सूचना के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk