सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हत्फ-4 या शाहीन-वन बैलिस्टिक मिसाइल अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती है।

बयान के मुताबिक हत्फ-4 या शाहीन-वन पाकिस्तान के मिसाइल सिस्टम को और मज़बूत करेगी और मिसाइल की रेंज या फासले में भी बढ़ोतरी की गई है। बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि हत्फ-4 मिसाइल कितनी दूरी तक मार कर सकती है।

परीक्षण पर मुबारकबाद

सेना का कहना है कि यह परीक्षण बुधवार की सुबह किया गया और इस दौरान वहां लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवाई, लेफ्टिनेंट जनरल तारिक नदीम गिलानी समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मिसाइल के सफल परीक्षण और सही तौर पर अपने लक्ष्य को निशाना बनाने पर वैज्ञानिकों को मुबारकबाद दी।

पाकिस्तान ने यह मिसाइल परीक्षण भारत द्वारा परमाणु-क्षमता सम्पन्न 5,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण किए जाने के बाद किया है।

ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारत ने अपनी सबसे शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जो 'पूरी तरह से सफल' रहा। अधिकारियों का कहना था कि 5000 किलोमीटर तक मार कर सकने वाली ये मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है। उस समय पाकिस्तानी सरकार ने इस पर काफी नर्म प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम अहमद खान ने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि इन मामलों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जो प्रक्रिया और नियम हैं उसके तहत भारत ने पाकिस्तान को पहले सूचित कर दिया था।

International News inextlive from World News Desk