इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान ने सभी तनावों को दूर करने और हर एक मसले को खत्म करने के लिए भारत के साथ फिर से वार्ता की इच्छा जाहिर की है। पाकिस्तान ने
मंगलवार को अमेरिका से आग्रह किया कि वह भारत के साथ सभी मसलों को हल करने के लिए बातचीत में अपनी अहम भूमिका निभाए। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा। 'विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने मंगलवार दोपहर टेलीफोन पर बात की और भारत-पाक तनाव की मौजूदा पर स्थिति पर भी चर्चा की। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत-पाक के बीच बेहतर संबंध जरुरी हैं।' कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के अच्छे संबंध महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने क्षेत्र में तनाव को कम करने में अमेरिका की भूमिका और प्रयासों की सराहना की।

पोंपियो को कुरैशी ने दी सारी जानकारी
कुरैशी ने पोंपियो को भारतीय पायलट को सौंपने सहित पाकिस्तान द्वारा उठाए गए डी-एस्केलेटरी उपायों के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'कुरैशी ने पोंपियो से पाकिस्तान और भारत के बीच सभी विवादों को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।' बता दें कि
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' द्वारा 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किये जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस आतंकी हमले में भारत के 41 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए। जवाबी कार्रवाई के रूप में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। भारत ने अपनी सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ कर मार गिराया। हालांकि, इस दाैरान भारत ने एक मिग 21 खो दिया। इस घटना के बाद तमाम देश भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने में जुटे हैं।

पाक ने कहा, भारत के नकारात्मक रवैये को नजरअंदाज कर करते रहेंगे शांतिप्रयास

पाक पीएम इमरान बोले, भारत के सत्ताधारी पाक विरोधी

 

International News inextlive from World News Desk