हिस्ट्री को चेंज कर सकते
पाक टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनिस ने कल लाहौर में पत्रकारों से कहा, यह तो दुनिया का दस्तूर है और इतिहास हमेशा बदलता है. ऐसे में मुझे लगता है कि इस बार हम एडिलेड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करके इस हिस्ट्री को चेंज कर सकते हैं. यह माना जाने लगा है कि पाकिस्तान ने विश्व कप में आज तक कभी भारत को नहीं हराया है. ऐसे में इस बार 15 फरवरी को होने वाला विश्व कप 2015 पूरी दुनिया के लिए इंट्रेस्टिंग होगा. इसके साथ ही यूनिस ने यह भी कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में भी अपनी अच्छी फार्म रखने की कोशिश करेंगे, क्योंकि अभी टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के दौरान लोगों को लगा था कि यूनिस के खेल में दम नहीं रही. ऐसे में मैने वहां भी लोगों के भ्रम को तोड़कर फार्म में वापसी की और लगातार कई शतक जडे. इसके साथ ही मेरी कोशिश है कि मेरी यह फार्म विश्व कप में भी बरकरार रहे.

भारत के रिकार्ड को तोड़ देंगे
गौरतल है कि दो दिन पहले पाक क्रिकेटर उमर अकमल ने भी भारत को हराने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि पाक टीम की कोशिश रहेगी कि व अपनी फार्म को बरकरार रख सके. ऐसे में अगर हो गया तो फिर उसे भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता. उमर ने भी कहा था कि भारत जैसे शक्तिशाली टीमों के खिलाफ प्रमुख घटनाओं में पाकिस्तानी टीम अपनी जमीन खो देती है, यह आज लोगों की सोच हो गयी है, लेकिन अब पाक टीम की स्थिति दूसरी है और वह भारत के रिकार्ड को तोड़ देगी. पाक की पूरी टीम आज एकजुट हो चुकी है और वह वह विश्वकप के लिए तैयार है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk