हैदराबाद में हुआ जन्म

पाकिस्तान के भूतपूर्व कप्तान और मौजूदा मैच रेफरी आसिफ इकबाल रजवी की कहानी काफी अलग है। आसिफ का जन्म 6 जून 1943 को हैदराबाद में हुआ। आसिफ को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उन्होंने बकायदा इसकी ट्रेनिंग ली और भारत में क्रिकेट के गुर सीखकर पाकिस्तान चले गए और वहां की नेशनल टीम में शामिल हो गए। भारत से इतना लगाव होने के बावजूद आसिफ ने पाकिस्तान टीम को चुना और भारत के ही खिलाफ मैच में खूब छक्के-चौके लगाए।

पाकिस्‍तान का वो क्रिकेटर,जो भारत में पैदा होकर भारत के ही खिलाफ जड़े चौके-छक्‍के

पाकिस्तान टीम के रहे कैप्टन

आसिफ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने 58 टेस्ट खेलकर 3575 रन बनाए हैं। जिसमें कि 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं एकदिवसीय मैचों की बात करें तो उन्होंने 10 वनडे में 330 रन बनाए, जिसमें कोई शतक तो नहीं लगा पाए। लेकिन हां 5 अर्धशतक उनके नाम जरूर हैं। आसिफ ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है। 1975 और 1979 वर्ल्डकप में वह कप्तान थे।

पाकिस्‍तान का वो क्रिकेटर,जो भारत में पैदा होकर भारत के ही खिलाफ जड़े चौके-छक्‍के

सानिया मिर्जा के हैं रिश्तेदार

आसिफ इकबाल का भारत से कनेक्शन काफी गहरा है। यह उनकी जन्मभूमि तो है ही, साथ ही वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के रिश्तेदार भी हैं। यही नहीं भारत के भूतपूर्व कप्तान गुलाम अहमद भी उनके परिवार से ताल्लुक रखते हैं। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद आसिफ फिलहाल आईसीसी मैच रेफरी बन गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk