समुद्री सीमा में घुसपैठ

अरब सागर में इंडिया-पाकिस्तान की समुद्री सीमा के पास 31 दिंसबर की रात को एक संदिग्ध नाव को देखा गया था. गौरतलब है कि यह नाव गुजरात के पोरबंदर शहर से मात्र 365 किलोमीटर की दूरी पर थी जब इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाव का पीछा करना शुरू किया. इसके बाद कोस्ट गार्ड द्वारा लगातार एक घंटे तक पीछा किए जाने के बाद नाव पर सवार संदिग्ध आतंकियों ने खुद को धमाके में उड़ा लिया. उल्लेखनीय है कि नाव का धमाका इतना तेज था कि नाव के आसपास का इलाका रोशनी से नहा उठा. इस धमाके की तीव्रता से ही नाम में रखे विस्फोटक पदार्थों की मात्रा का अंदाजा लगाया जा सकता है.

आतंकी साजिश का शक

इस मामले में अभी तक मिले सुबूतों के आधार पर इसे आतंकी साजिश कहा जा सकता है. गौरतलब है कि जिस वक्त इंडियन कोस्ट गार्ड ने संदिग्ध नाव को इंटरसेप्ट किया उस वक्त नाव पूरी तेजी से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी. लेकिन नाव ने जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड को देखा तो नाव का रुख मोड़ दिया. इसके बाद कोस्ट गार्ड ने नाव पर फाइरिंग की. इसके साथ ही जब इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस नाव का पीछा किया तो नाव पाकिस्तान की ओर बढ़ रही थी. इसके बाद नाव में मौजूद चारों लोग नाव की डेक में छुप गए और आग लगा दी. इसके बाद बाद नाव एक जोर के विस्फोट में उड़ गई. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने काफी पहले यह सूचना दे दी थी कि कराची के केती बंदरगाह से कोई नाव भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकती है. इस सूचना के आधार पर इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाव का लगभग एक घंटे तक पीछा किया. सूत्रों के अनुसार इस नाव में चार लोगों के सवार होने की खबर है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk