इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान लागातार अमेरिका के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार को कहा गया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी दूसरी बार वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन से मुलाकात करेंगे। बता दें कि न्यूयॉर्क में आयोजित 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में शामिल होने के बाद कुरेशी अमेरिकी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के लिए रविवार को ही वाशिंगटन पहुंच गए हैं।

पहले अपने राजनयिकों से मिलेंगे विदेश मंत्री
डॉन न्यूज के मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि कुरेशी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन से मंगलवार को मिलेंगे। उनका पहला पड़ाव व्हाइट हाउस में होने की उम्मीद है, जहां वह अपने देश से संबंधित कुछ विषयों पर बातचीत करने के लिए बोल्टन से मिलेंगे। इसके बाद वह विदेश मंत्री के साथ अपनी दूसरी बैठक के लिए अमेरिकी विदेश विभाग में जाएंगे। सोमवार को कुरेशी पाकिस्तानी राजनयिकों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर मंगलवार को आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता की तैयार करेंगे। गौरतलब है कि पोंपियो और कुरेशी पहली बार सितंबर में इस्लामाबाद में नई सरकार बनने के बाद मिले थे। उस दौरान दोनों के बीच विकास के मुद्दे पर ढेर सारी बातें हुई थीं।

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

International News inextlive from World News Desk