क्या है मामला
पाकिस्तानी सिखों का कहना है कि हाल के हफ्तों में हुए सिखों के टारगेटेड मर्डर के बाद अब सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैयया करानी ही होगी. वहीं अगर सरकार ने इस बार भी उनकी मांग को नजरअंदाज किया तो वह एकजुट होकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं.

किया विरोध प्रदर्शन
सिखों ने उग्रवाद प्रभावित खैबर-पख्तूनख्वा में व्यापारियों की हत्याओं के खिलाफ रविवार को मरदान शहर में विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रतिष्ठित न्यूज पेपर की  रिपोर्ट के अनुसार विरोध प्रदर्शन का आयोजन ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट की ओर से किया गया था. इसके अध्यक्ष हारुन सर्ब दियाल ने सिख समुदाय के सदस्यों की लक्ष्य बना कर हत्या पर चिंता जताई.

लक्षित हत्याओं से दहश्ात व्याप्त
स्थानीय सिख नेता जनमोहन सिंह ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार अमरजीत सिंह की हत्या बुधवार को शहीदान बाजार में उनके दुकान के अंदर कर दी गई. उन्होंने इसे लक्षित हत्या बताया. इससे सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में लक्षित हमले में हमारे समुदाय के सदस्य की हत्या का यह छठा या सातवां मामला है और सरकार अब तक हत्यारों को गिरफ्तार करने और हमें सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा रही है. गौरतलब है कि एक अन्य सिख व्यापारी हरजीत सिंह की शनिवार को पेशावर में हत्या कर दी गई थी.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk