- पॉम संडे पर मसीही समाज ने किए विविध आयोजन

ALLAHABAD: सटी में पाम संडे के मौके पर मसीही समुदाय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। म्योराबाद स्थित सेंट पीटर्स चर्च द्वारा सिटी के विभिन्न रूटों पर जुलूस निकाला गया और साथ ही प्रभु यीशु के बलिदानों को याद किया गया। बता दें कि पिछले ब्0 दिन से मसीही समुदाय के लोगों द्वारा उपवास और घर घर प्रार्थना सभाओं का सिलसिला जारी था। चर्च के रेव्ह प्रवीण मैसी ने बताया कि यह दिन मसीही समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इसे हम खजूर का रविवार यानि के पाम संडे के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बताया कि चौथी शताब्दी में प्रतीकात्मक रूप में चर्चो में खजूर की डालिया हाथ में लिए जुलूस निकालने की प्रथा शुरू हुई। खास बात यह है इसी दिन प्रभु यीशु मसीह ने येरूशलम नगर में जुलूस के साथ प्रवेश किया था। प्रभु ने नगर में होने वाली घटनाओं की पहले ही घोषणा कर दी थी। जिसे सुन लोग काफी आश्चर्य चकित हो गए थे।