- चुनाव के दौरान की गड़बड़ी तो भेजे जाएंगे जेल

- सराय व सीतापुर गांवों में मचा हड़कंप

HARIDWAR: पंचायत चुनाव को देखते हुए ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अति संवेंदनशील गांव सराय व सीतापुर के करीब दो सौ लोगों को चिन्हित कर चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। उन्हें चुनाव के दौरान गड़बड़ी न करने की चेतावनी दी गई है। इन सभी लोगों को नोटिस मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

नोटिस में दी गई है चेतावनी

ज्वालापुर कोतवाल डीएस रावत ने बताया कि गांव सराय व सीतापुर के ऐसे करीब दो सौ लोगों को चिन्हित किया गया है, जो चुनाव के दौरान किसी एक प्रत्याशी का साथ देकर मतदाताओं को डराने धमकाने का काम कर सकते हैं। ऐसे लोगों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई कि यदि उन्होने चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की तो उन सभी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। कोतवाल ने बताया कि उन लोगों को नोटिस पुलिसकर्मियों द्वारा तामील कराए गए हैं। जिन लोगों को नोटिस मिले हैं उनमें कुछ लोंगों पर मुकदमे भी दर्ज हैं, वह झगड़ालू किस्म के लोग हैं और जेल भी जा चुके हैं। चुनाव लड़ने वाले लोगों को भी इस बात के निर्देश दिये गये हैं कि जो भी इन लोगों को अपने साथ इस्तेमाल करेगा उनपर भी कार्रवाई होगी।