UNNAO: ग्राम पंचायत चुनाव की काउंटिंग शुरू होते ही मैदान में उतरे कंडीडेट्स की धड़कनें घटने बढ़ने लगी थीं। कंडीडेट व एजेंट कहीं कोई खेल न हो जाए इस डर से सुबह से ही काउंटिंग स्थल पहुंचना शुरू हो गए थे, भले ही नंबर देर शाम को आया। रिजल्ट क्या होगा इसको लेकर लास्ट मोमेंट तक कयास लगाए जा रहे थे। काउंटिंग हाल में पहुंचे व मतपेटी ने राज उगलना शुरू किया तो बड़े बड़े चेहरों की हवाईयां उड़ने लगीं। पब्लिक के मूड से हर कोई हैरान था जिसे पब्लिक का सपोर्ट मिला उसके सिर जीत का सेहरा बंध गया। जिसे पब्लिक ने नकार दिया उसके चेहरे देखने लायक था।

खूब हुई झड़प

चुनाव में ताल ठोंकने के बाद काउंटिंग के लिए पहुंचे कंडीडेट हर हाल में जीत का स्वाद चखने को बेताब थे। कई ऐसे कंडीडेटों के रुझान देखने को मिले जिन्हें पब्लिक ने ऐसा नकारा कि सैकड़ा भी क्रास नहीं कर सके। फिर भी बेईमानी होने की बात कह री काउंटिंग कराने का शोर शराबा कर रहे थे। यही नहीं वैलिड व इनवैलिड वोटों को लेकर एजेंटो व मतगणना मेम्बरों के बीच पल-पल में झड़प के नजारे देखने को मिल रहे थे। खाकी के सिपाही रूम की शोभा तो बढ़ा रहे थे, लेकिन हस्ताक्षेप करना उचित नहीं समझ रहे थे।

एसडीएम संभाले रहीं कमान

सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक सुबह के 6:00 बजे से ही सुरक्षा के सख्त घेरे में कैद हो चुका था। काउंटिंग स्टेशन से 50 मीटर पहले ही समर्थकों की भीड़ को रोक दिया गया था। कंडीडेट्स व एजेंट को गेट पर सर्च के बाद इंट्री दी गई। किसी प्रकार की अफरा तफरी न हो सके इसके लिए एसडीएम सदर जसजीत कौर 9:30 बजे जीजीआईसी में दस्तक दे चुकी थीं। अफसर के आते ही स्टाफ पूरी तरह सक्रिय हो गया। जिसका रिजल्ट रहा कि 11:00 बजे तक 20 ग्राम पंचायत के प्रधानों का रिजल्ट आउट हो चुका था। एसडीएम ने बीडीओ राजमणि त्रिपाठी व आरओ देवकी सिंह के साथ-साथ एसओ अचलगंज को भी बेहतर मैनेजमेंट के लिए पीठ थपथपाई।

जुलूस न निकालने की हिदायत

जीत का सेहरा बंधने के बाद कंडीडेट्स के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। जीत का एनाउंसमेंट होते ही समर्थक काउंटिंग स्टेशन की तरफ दौड़ पड़ रहे थे। एसडीएम के अलावा सुरक्षा की कमान संभाल रहे एसओ व इंस्पेक्टर कंडीडेट्स को जुलूस न निकालने की हिदायत दे खदेड़ रहे थे। कानून का खौफ भरते हुए गैंगस्टर तक की कार्रवाई का अल्टीमेटम दे रहे थे.जिसका असर भी कंडीडेट्स व समर्थकों में खूब दिख रहा था।

कंडीडेट्स रहे अवाक

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बार काउंटिंग मैनेजमेंट को हाइटेक कलेवर दिया था, जिसका रिजल्ट रहा कि सुबह के 9:00 बजे से ही कंडीडेट्स की जीत हार का एनाउंसमेंट होने लगा था। जो रिजल्ट देर रात आते थे वो दोपहर बाद ही जारी हो चुके थे। हाइटेक व्यवस्था व अफसरों की फुर्ती से देर शाम तक डिस्ट्रिक्ट के सभी 1043 प्रधान पदों का रिजल्ट आउट हो गया था। एडमिनिस्ट्रेशन की व्यवस्था को लोग खूब सराह रहे थे।

अर्चना बनीं ग्राम प्रधान

ब्लॉक मियांगंज की ग्राम सभा माखी से अर्चना सिंह मैदान में थी। अर्चना ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 627 वोटों से पछाड़ जीत दर्ज की। जीत का ऐलान होते ही एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया। रऊ से सपा डिस्ट्रिक्ट सिक्रेट्री संजय सिंह, सरोसी की थाना ग्राम सभा से रिंकू सिंह ने मारी बाजी। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक की चर्चित ग्राम सभा से एक बार फिर अनीता चतुर्वेदी ने जीत पक्की की है।

प्रदेश में सबसे पहले बिछिया ने किया आनलाइन अपडेट

बिछिया ब्लॉक की काउंटिंग राजकीय पॉलीटेक्निक डीह में सम्पन्न हुई। जिसका पहला रिजल्ट सुबह के 8:30 बजे मझखोरिया ग्राम सभा का आउट हो गया। बीडीओ धीरेन्द्र कुमार यादव ने रिजल्ट को तत्काल वेबसाइट पर अपलोड कर रिकॉर्ड बना दिया। जो प्रदेश का सबसे पहला आनलाइन शो करने वाला रिजल्ट बना। जिसके लिए एसडीएम जसजीत कौर ने बीडीओ की हौसलाफजाई की।

सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के विजयी कंडीडेट्स

ग्राम पंचायत प्रधान

मवईया माफी सुरेश कुमार

अचलगंज दुर्गाशंकर शुक्ल

बेथर सम्पत्ति कुमार मिश्र

हड़हा जुनेद अहमद

बलाई रमेश कुमार यादव

टिकरी पद्मरा सुनीता यादव

वसैना पंकज त्रिवेदी

गड़ारी पुष्पेन्द्र शुक्ला

खरौली रागिनी अवस्थी

गौरी त्रिभानपुर सुनीता

कोलुहागाढा चुन्नी देवी

कठार राममूर्ति

पड़री किरन त्रिवेदी

बंथर विजय लोधी

इनसेट

सरोसी ब्लॉक के जीते प्रधान कंडीडेट्स

ग्राम पंचायत प्रधान

पिंडरोखा रीता

बेहटा अनूप

कंजौरा मंजू देवी

देवारा कलां तारिका

बनीं अजित कुमार

शंकरपुर सरांय किरन देवी

पिपरी रत्नेश कुमार

खैरहा एहतमाली गुडिया

इनसेट

हसनगंज ब्लॉक से जीते कंडीडेट्स

ग्राम पंचायत प्रधान

आदमपुर वादे अजय

चांदपुर झलिहई रामरती

कौरारा ब्रजेंद्र सिंह

समदपुर हरदास नीलम

धोपा जमुरिया राजेश्वरी

शेखपुर बुजुर्ग बानो निशा

खानपुर जगदीश

बारा बुजुर्ग यशवंत

भोगला विपिन

नरायनपुर राजू यादव

भटपुरा तुलाई

कुरौली सरोजनी देवी

पिलखाना संगीता

आदमपुर भासी संतोष

ऊंचगांव रामश्री

कौरो कल्याण श्याम बहादुर

पमेधिया राम दुलारी

कौडरा लखौरा रानी सिंह

इनसेट

असोहा व हिलौली ब्लॉक के जीते कंडीडेट्स

ग्राम पंचायत प्रधान

लउवासिंघन खेड़ा राम प्रताप

करदहा रागिनी

रसूलपुर जहिर अहमद

खेरवा रमेश चौधरी

गुजौली रमेश मिश्रा

पिण्डुरी अनीता वर्मा

गुलरिहा संगीता सिंह

हरदी बिंदा यादव

हिलौली बालेश्वरी

देवमई रमेश कुमार

बरदहा राम किशुन

धर्मापुर संतोष कुमारी

सेरैया प्राचीन शिव प्रकाश यादव

सहरांवा प्रेम लोधी

कांथा गीता त्रिपाठी

पाठकपुर सीमा त्रिपाठी

बरौली जवाहर यादव

मुबारकपुर प्रदीप शुक्ला

मझखोरीया शिवनारायण साहू

कुदरा इस्माईल खां

पारा अंजुमन आसिफ

बछौरा महेन्द्र लोधी

अकोहरी रीना त्रिवेदी

गुजौली राकेश मिश्रा

भवानीगंज आशू ंिसंह

लच्छीखेड़ा किशन कुमार

इनसेट

गंजमुरादाबाद के जीते प्रधान कंडीडेट्स

ग्राम पंचायत प्रधान

देवखरी पुष्पा यादव

बेहटा मुजावर सीमा देवी

जाफराबाद गंगा प्रसाद

दरियापुर सलीमुननिशा

दारापुर सविता

हसनापुर राजकुमार सिंह

सहनानी संगीता वर्मा

जटपुर वेल्थरा रामपाल यादव

बल्लापुर पद्मा देवी

फतेहपुर खालसा एहराज उर्फ मैलू

खामामऊ रामकृष्ण तिवारी

बहलोलपुर सैबुननिशा

अटवा प्रदीप

खमौली सुनैना

बरौंकी सतीश कुमार यादव

लहरापुर सपना यादव

अवैक रामकली

हरईपुर सावित्री देवी

मटुकरी अजय बहादुर

खैरहन नन्हीं यादव

जोगीकोट बब्लू खां

दशगंवां लक्ष्मी

सुल्तानपुर गुसराखातून

गौसाकुतुब मुकेश

महोलिया जितेंद्र

भटौली रीता देवी

जसरापुर छैल कुमारी

चोरहा आशा सिंह

इनसेट

पुरवा ब्लॉक के जीते ग्राम प्रधान कंडीडेट्स

ग्राम पंचायत प्रधान

छूलामऊ मोहनी मिश्रा

धीरजी खेड़ा श्रवण कुमार

असेहरू रज्जनलाल

बिशुनखेड़ा सुशील कुमार

नवाव सुमन यादव

तुसरौरा सुनीता भारती

मिर्जापुर सुम्हारी संतोष पाल

ऊंचगांव सानी रमेश सिंह

भिटौली विजय गुप्ता

सेमरीमऊ सज्जन लोधी

पलहरि सोमवती

भारमउ अकबरी निशा

ऊंचगांव किला दिलीप कुमार

रामा अमरापुर निशा देवी

मुरैता प्राचीन सीमा

भुलेमऊ रजऊ

कोडरा अरविन्द

पासा खेड़ा निर्मला शुक्ला

भदनांग चंद्रिका रावत

कटाव सीमा देवी

फतेहगंज झामशंकर

दरहेटा अंशू यादव

नाथीखेड़ा रामबालक

सरसो सावित्री

बेहटा भवानी उर्मिला देवी

चमियानी गौमती देवी

त्रिपुरारपुर सुमिता यादव

लंगरपुर रूपा देवी