पंडाल रहेंगे plastic free zone
दुर्गा पूजा में एक मंथ से भी कम का समय रह गया है। इसके साथ ही सिटी के सभी पूजा समितियों ने अपने पंडालों के सबसे सुंदर बनाने के कवायदें स्टार्ट कर दी हैं। इस साल सिटी के पूजा पंडालों में आपको एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। इसके तहत सिटी के सभी पूजा पंडालों को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जा रहा है।

DC ने दिया प्रपोजल
को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी ने मिलकर एक मीटिंग ऑर्गेनाइज की। इस में डीसी अमिताभ कौशल, एसडीओ प्रेम रंजन और केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के रिप्रेजेंटेटिव्स प्रेजेंट थे। मीटिंग के दौरान डीसी अमिताभ कौशल ने केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के सामने सभी पूजा पंडालों को नो प्लास्टिक जोन बनाने का प्रपोजल रखा ताकि एनंवायरमेंट के प्रति लोगों को अवेयर किया जा सकें। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के रिप्रेजेंटेटिव्स ने इस प्रपोजल को तहे दिल से एक्सेप्ट किया। पूजा कमिटी के रिप्रेजेंटेटिव गोपाल जी ने बताया कि हम लोगों ने एडमिनिस्ट्रेशन को आश्वासन दिया है कि इस मुहिम को लेकर केंद्रीय पूजा कमिटी की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

बांटे जाएंगे eco-friendly bags
कमिटी के रिप्रेजेंटेटिव राम बाबू सिंह ने बताया कि इस मुहिम को लेकर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की हेल्प से लगभग 3 लाख जूट बैग्स अवेलेबल किये जाएंगे। जूट बैग्स को सभी पूजा कमिटीज में डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिटी में कुल 290 पूजा कमिटीज हैं। इन सभी पूजा कमिटीज को भक्तों को भोग देने के लिए इकोफ्रैंडली बैग्स यूज करने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा इस बार सभी वेंडर्स और स्टॉल लगाने वालों को भी इकोफ्रैंडली बैग्स यूज करने के निर्देश दिये जाएंगे। पूजा कमिटीज को इकोफ्रैैंडली मैटेरियल से बनी मूर्तियां ही परचेज करने के लिए कहा गया है। ताकि रिवर पॉल्यूशन न हो।

Administration रहेगा tight
 डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पुलिस स्टेशंस को लेट नाइट लाउड स्पीकर बजाने वालों के अगेंस्ट स्ट्रिक्ट एक्शन लेने को कहा जाएगा। नेक्स्ट वीक तक ये डायरेक्टिव्स सभी लोकल पुलिस स्टेशंस में फॉर्वर्ड कर दिया जाएगा।

'पुलिस स्टेशंस को डायरेक्शन दिया जाएगा कि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। ये डायरेक्टिव्स पुलिस स्टेशंस में फॉर्वर्ड कर दिये जाएंगे.'
-प्रेम रंजन, एसडीओ

'पूजा के दौरान टाइगर मोबाइल की खासी चौकसी रहेगी। इस दौरान रैश राइडिंग और डेंजरस ड्राइविंग करने वालों की धरपकड़ होगी.'
-राकेश मोहन सिंहा, डीएसपी ट्रैफिक

'पूजा पंडालों को साफ सुथरा वातावरण रखने के लिए फ्री प्लास्टिक जोन बनाया जाएगा.'
-गोपाल जी, रिप्रेजेंटेटिव सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी, जमशेदपुर

Report by: JAMSHEDPUR@jnext.co.in