- वेंटीलेटर के सहारे बच्ची लड़ रही है मौत से जिंदगी की जंग

- बिलाल हत्याकांड की पैरोकारी करने पर किया है मामला

- जेल से फरार नजाकत उर्फ पप्पू ने दिया घटना को अंजाम

मेरठ : बिलाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरार चल रहे नजाकत उर्फ पप्पू ने दादी और उसकी चार वर्षीय पोती पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके चलते दोनों को गंभीर हालत में केएमसी नर्सिग होम में भर्ती कराया। बच्ची की हालत ज्यादा सीरियस बताई गई। ब्रह्मापुरी थाने में नजाकत, रिफाकत, इबने, अलीमु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने रिफाकत को दबोच लिया।

क्या है मामला

रशीदनगर निवासी रईसा (60) पत्‍‌नी अब्दुल रविवार की दोपहर अपनी पोती जहीन (4) पुत्री शफीक अहमद के साथ घर से सब्जी लेने गई थी। समर गार्डन कॉलोनी मेन चैराहे के निकट वह ऑटो में बैठ रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली चलते ही वहां पर खलबली मच गई। गोली से घायल हुए रईसा व चार वर्षीय बच्ची को केएमसी नर्सिग होम में भर्ती कराया।

मौत से लड़ रही हैं जंग

चार वर्षीय बच्ची जहीन के पेट में चार गोली लगी है। जिससे उसकी हालत चिंताजनक है। डॉक्टरों ने उसका आपरेशन कर दिया है। लेकिन अभी उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। वह अभी भी अस्पताल में भर्ती और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

बेटे को बनाना था निशाना

बच्ची के पिता शफीक अहमद का कहना था बदमाशों को उनके बेटे जिहान का निशाना बनाना था। बेटी जहीन व बेटा जिहान की हमशक्ल होने के नाते उन्होंने बेटा समझ कर बेटी जहीन को निशाना बनाया है।

मिल रही थी धमकी

शफीक अहमद ने बताया कि उन्हें 12 जुलाई को नजाकत व उसके गैंग के लोगों ने परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी रिपोर्ट ब्रह्मापुरी थाने में करवाई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

क्या है बिलाल हत्याकांड

गत 2015 में मुजफ्फरनगर निवासी बिलाल अपने रिश्तेदार इदरीश के घर पर आकर रह रहा था। इसी दौरान तांत्रिक क्रिया के चलते नजाकत उर्फ पप्पू समेत 12 लोगों ने बिलाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ब्रह्मापुरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने नजाकत उर्फ पप्पू समेत दस लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। दो साल पहले नजाकत उर्फ पप्पू पेशी के दौरान कचहरी से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया था। जब से वह पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा है। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

पैरवी करने वाले यामीन की हत्या

बिलाल हत्याकांड की पैरवी करने वाले यामीन की नजाकत व उसके गैंग ने एक साल पहले हत्या कर दी थी। जिसमें नजाकत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

नजाकत समेत चार लोगों के खिलाफ जानलेवा व कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें एक आरोपी रिफाकत को दबोच भी लिया गया है।

-मान सिंह एसपी सिटी मेरठ