पूर्वाचल के कई जिलों में दो-तीन दिनों से नहीं निकल रही धूप

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार ठंड अधिक पड़ने की है संभावना

ALLAHABAD: ठंड धीरे-धीरे अपने पांव फैला रही है। पूर्वाचल के कई जिले इस समय कोहरे की आगोश में हैं। पिछले दो-तीन दिनों से पड़ोस के कई जिलों में धूप नहीं निकल रही है और अचानक ठंड बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जल्द ही यहां भी ठंड बढ़ने की संभावना है। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो इस बार ठंड कड़ाके की पड़ सकती है। इसका टेन्योर भी लम्बा रहने की संभावना है।

दिसम्बर व जनवरी में अच्छे संकेत

करेंट इयर में मौसम का मिजाज परंपरागत नजर आ रहा है। पहले मई और जून में जमकर गर्मी पड़ी। एक माह से अधिक समय तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना रहा। जुलाई से शुरू हुई बरसात अगस्त के लास्ट में जाकर थमी। अब बारी कड़ाके की सर्दी की है। नवम्बर में जिस तारतम्यता के साथ ठंड बढ़ रही है। उससे अच्छी सर्दी पड़ने की संभावना बढ़ रही है। पहले आउटर एरियाज में ठंड ने रफ्तार पकड़ी और अब शहरी इलाकों में भी रात में कंपकंपी छूट रही है।

21 मार्च तक रहता है टेन्योर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के एक्स। एचओडी प्रोफेसर बीएन मिश्रा ने कहा कि सूर्य भूमध्य रेखा के नीचे दक्षिण में दो माह पहले ही चला गया है। वह 22 दिसम्बर को मकर रेखा पर पहुंचेगा। यह सूर्य के दक्षिण में जाने का अंतिम समय होगा। ऐसे में 21 मार्च तक ठंड का टेन्योर रहता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जो कंडीशन बन रही है, उससे यही लगता है कि पछुआ विक्षोभ बस आने ही वाला है। जैसे ही वह दस्तक देगा, जाड़ा गहरा जाएगा। ठिठुरन, शीतलहर और हल्की फुल्की बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है।

तो सर्दी होगी बेहतर

एयू में आटोमेटिक वेदर सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। सुनीत द्विवेदी ने बताया कि पूर्वाचल समेत ऐसे इलाके (तराई वाले क्षेत्र) जो नदी से सटे हैं, वहां घना कोहरा दिखना शुरु हो गया है। डॉ। सुनीत ने बताया कि मौसम के जरा भी ऊपर नीचे होने पर लोकल लेवल पर भी कोहरा दिखना शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बरसात अच्छी हुई है, इसलिए मिट्टी में नमी भी अधिक है। ऐसे में जाड़ा जोरदार ढंग से पड़ने की पूरी संभावना है और इसका टाईम ड्यूरेशन भी लम्बा हो सकता है।

नवम्बर माह में पिछले दस सालों में इलाहाबाद का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

------------------------

16 नवम्बर 2015- 35.0

10 नवम्बर 2014- 32.4

02 नवम्बर 2013- 34.1

12 नवम्बर 2012- 33.5

04 नवम्बर 2011- 33.6

15 नवम्बर 2010- 33.0

10 नवम्बर 2009- 32.5

03 नवम्बर 2008- 33.7

02 नवम्बर 2007- 33.1

08 नवम्बर 2006- 33.1

न्यूनतम तापमान

----------

26 नवम्बर 2015- 13.0

26 नवम्बर 2014- 09.8

21 नवम्बर 2013- 10.5

28 नवम्बर 2012- 10.0

30 नवम्बर 2011- 13.6

30 नवम्बर 2010- 14.2

21 नवम्बर 2009- 12.1

03 नवम्बर 2008- 10.8

22 नवम्बर 2007- डाटा निल

28 नवम्बर 2006- 06.6

(नोट- सभी आंकड़े भारत मौसम विज्ञान विभाग से लिये गये हैं)