-एक्स। प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती पर शहर भर में ऑर्गनाइज हुए विविध प्रोग्राम

VARANASI: एक्स। प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरू की क्ख्भ्वीं जयंती व चिल्ड्रेन डे पर शुक्रवार को शहर भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक संगठनों सहित राजनैतिक पार्टियों ने चाचा नेहरू की जयंती मनाकर उन्हें नमन किया। बीएचयू स्थित बाल रोग विभाग के डिवीजन ऑफ हेमाटोलॉजी में ब्लड डिसऑर्डर से पीडि़त बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में आईएमएस के डायरेक्टर प्रो.आरजी सिंह, प्रो.आरके गोयल, प्रो। बीके दास, प्रो। संजीव गुप्ता, प्रो। ओपी मिश्रा, डॉ। अंकुर, डॉ.विनीता गुप्ता, आदित्य कुमार व डॉ। राजनीति प्रसाद आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में एनईआर मिनी स्टेडियम में बाल दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान दौड़, फैंसी ड्रेस एवं म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। वहीं शाम को मंडल कला समिति की ओर से कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसका इनॉगरेशन डीआरएम अजय विजयवर्गीय एवं संजीता विजयवर्गीय ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

खेलकूद कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन

रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से दुर्गाकुंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में विजय नारायण कपूर आदि मौजूद रहे। महमूरगंज स्थित 'एनी वन कैन डांस' में छोटे बच्चों का डांस प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ। प्रोग्राम में डायरेक्टर राज शाह आदि प्रेजेंट रहे। नदेसर स्थित काशी क्लासेज में पर्यावरण प्रदूषण पर प्रतियोगिता हुई। संस्था के निदेशक आलोक श्रीवास्तव व राहुल श्रीवास्तव आदि प्रेजेंट रहे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से नेहरू जयंती पर गोष्ठी हुई। चीफ गेस्ट आकाशवाणी व दूरदर्शन के एक्स। डायरेक्टर प्रेम नारायण रहे। प्रोग्राम में पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के एचओडी डॉ। अनिल कुमार उपाध्याय, प्रो। आरपी सिंह, डॉ। विष्णुदत्त, डॉ। नलिन श्याम कामिल, डॉ। राजेश आदि प्रेजेंट रहे। संचालन डॉ। प्रभाशंकर मिश्र व थैंक्स डॉ। अरुण कुमार शर्मा ने किया।

इन्होंने भी किया सेलिब्रेट

श्री राजस्थान ब्राम्हण मंडल मीरघाट, डॉ। शंभूनाथ सिंह शोध संस्थापन, जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ, भारतेंदू अकादमी, काशी विद्यापीठ प्राथमिक विद्यालय, राममूरत स्मारक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर, विदुषी महिला मंडल, पं। राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय, मानव एकता परिषद, एनएसयूआई, जिला कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ, एशियन सहयोगी संस्था इंडिया, बाल गृह शिशु, भारतीय पतिता उद्धार सभा व यंग लायर्स सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष खालिद वकार आबिद की अध्यक्षता में बाल दिवस मनाया गया।