रांची: मारवाड़ी महिला कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब छात्राओं ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में न तो पीने का पानी है और न ही किसी तरह की व्यवस्था स्टूडेंट्स को दी जा रही है. टॉयेलट की हालत भी काफी दयनीय है.

बताने पर भी नहीं दिया गया ध्यान

बता दें कि यहां एक माह पहले से ही छात्राओं की ओर से मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया जा रहा था. जिसमें पीने के पानी, शौचालय की बदतर हालत के अलावा गर्मी की छुट्टी रद्द किए जाने के बावजूद क्लासेज के प्रॉपर न चलने से छात्राओं में काफी आक्रोश था. इसके बाद भी कॉलेज की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था, जिससे खफा होकर इन छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और नारे भी लगाए. इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी भी कर दी. काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद उनका गुस्सा थमा.