पंजाब को इस टूर्नामेंट में तीसरी पराजय झेलनी पड़ी जब पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली टीम लगातार अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है। केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वे सात विकेट पर 124 रन ही बना सके, दूसरी ओर बेंगलूर ने पिछले मैच में पुणे पर धमाकेदार जीत दर्ज की।


गेल ने 48 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें आठ छक्के शामिल थे। इनमें से पांच छक्के तो उन्होंने स्पिनर राहुल शर्मा के एक ही ओवर में लगाए। इसकी बदौलत बेंगलूर ने वारियर्स को 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर हराया।

पंजाब और आरसीबी अब तक पांच मैच खेले हैं और प्वाइइंट टेबिल में सेवेंथ और एर्थ प्लेपस पर हैं। पंजाब ने शुरूआती दो मैच हारने के बाद लगातार दो मैच जीते लेकिन कल कोलकाता से हार गए। गिलक्रिस्ट की हैमस्ट्रिंग के शिकार हो गए जो चिंता का विषय है।


पंजाब के आस्ट्रेलियाई स्टार शॉन मार्श अभी तक पूरी तरह से रंगत में नहीं आए हैं जबकि पिछले आईपीएल के हीरो पाल वलथाटी नाकाम रहे हैं.  पंजाब की बैटिंग का बेस गिलक्रिस्ट, मार्श और डेविड हस्सी हैं लेकिन तीनों अभी उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए है जिसके लिए वे फेमस हैं। पाकिस्तान के एक्स ऑलराउंडर अजहर महमूद को मल्टीसिटी वीजा मिल चुका है जिनके आने से मिडिल आर्डर स्ट्रांग होगा।