पहले विकेट के लिए 413 रन की साझेदारी

कानपुर। करीब 150 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकाॅर्ड दबे हैं, जिन्हें जानकर वाकई हैरानी होती है। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड बनाया था भारत के दो बल्लेबाजों ने। उनमें से एक बल्लेबाज का आज जन्मदिन है, नाम है पंकज राॅय। हालांकि इन्हें जितनी तवज्जो मिलनी चाहिए थी उतनी मिली नहीं मगर टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम ऐसा रिकॅार्ड दर्ज है जिसे तोड़ने में 52 साल लग गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, साल 1956 में पंकज ने वीनू मांकड़ के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 413 रन की पार्टनरशिप की थी। उस वक्त यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के बल्लेबाज भी नहीं कर पाए थे।

बिना छक्का मारे बनाए थे सारे रन

यह मैच चेन्नई में खेला गया था।कीवी टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। आखिरी टेस्ट में भारत के कप्तान पाॅल उमरीगर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कप्तान के इस डिसीजन को सही साबित किया भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने। पंकज राॅय और वीनू मांकड़ की जोड़ी ने मिलकर ऐसी पारी खेली कि इतिहास बन गया। दोनों बल्लेबाज ने करीब साढ़े सात घंटे बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 413 रन जोड़ दिए। इस दौरान पंकज ने 173 रन की पारी खेली जबकि वीनू ने 231 रन की पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों की इस इनिंग्स की खास बात यह है कि, इनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था। सारे रन इन्होंने सिंगल-डबल या चौके से बनाए थे।

52 साल बाद टूटा ये रिकाॅर्ड

पंकज और वीनू का ये रिकाॅर्ड 52 साल बाद 2008 में टूटा था। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 415 रन जोड़ दिए थे। इस पारी में स्मिथ ने 232 और मैकेंजी ने 226 रन बनाए थे। फिलहाल टेस्ट में फर्स्ट विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी इन्हीं दोनों के नाम दर्ज है।

फुटबॉल मैच में रेफरी, क्रिकेट में अंपायर रहे इस शख्स पर भारतीय क्रिकेटर्स को जानबूझकर आउट देने के लगे थे आरोप

आइए घूमते हैं धोनी के 7 एकड़ वाले फाॅर्महाउस के अंदर, साक्षी के इस वीडियो में दिखा सब कुछ

Cricket News inextlive from Cricket News Desk