प्रतापगढ़ के लालगंज एरिया में उजागर हुआ मामला, कार्रवाई से कतराते रहे जिम्मेदार

PRATAPGARH: प्रतापगढ़ में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। पूरे प्रश्नपत्र की हल कॉपी जिले में एक एक हजार रुपये में बेची गई। हालांकि सारे सबूत सामने होने के बावजूद अधिकारी कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने का प्रयास करते। शाम पांच बजे पेपर खत्म होने के बाद जब लोगों के द्वारा कराए गए मिलान पर पर पाया गया कि साल्व कॉपी पर पेपर के सारे प्रश्नों के उत्तर क्रमवार उत्तर खिले हुए थे।

अनदेखी से लोग स्तब्ध

नकल माफिया कुंडा, लालगंज सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय हैं। अधिकारियों ने परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से कराने का कोई प्रयास नहीं किया। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान प्रथमप्रश्न पत्र की हल कॉपी सुबह पौने बारह बजे ही डीआइओएस डॉ बृ्जेश मिश्र के मोबाइल पर पहुंच गया। बावजूद इसके उन्होंने कोई कारवाई नहीं की। बात वायरल हुई तो उन्होंने कहा कि आउट हुआ पेपर जिले का नहीं है। दोपहर दो बजे से शुरू हुई परीक्षा शाम पांच समाप्त होने के बाद लोगों ने रसायन विज्ञान के शिक्षक को बुला कर मूल पेपर से आउट किए गए प्रश्नों का मिलान करवाया। लोगों ने बताया कि लालगंज में वितरित प्रश्नपत्र क्रमांक 374 आरएन से सारा जवाब क्रमवार मिल रहा था। हालांकि देर शाम तक डीआईओएस इस मामले में साल्व पेपर को गैर जनपद का ही बताते रहे।