Meerut: सोमवार को बीएससी फ‌र्स्ट ईयर के पेपर कोड बी-126 का क्वेश्चन पेपर लीक होने पर छात्र नेता गगन सोम के नेतृत्व में प्रोवीसी का घेराव किया। छात्रों ने प्रोवीसी से कहा कि अगर यूनिवर्सिटी को इस बात की थोड़ी सी भी खबर थी तो उन्होंने एग्जाम कैंसल क्यों नहीं किया? छात्रों ने बताया कि इससे पढ़ने वाले बच्चों को काफी नुकसान होता। इस पर प्रोवीसी ने कहा कि वह इस पर जल्द ही मीटिंग कर किसी निर्णय पर पहुंचेगें।

एटेंडेंस को लेकर हंगामा

Meerut: यूनिवर्सिटी में एमबीए डिपार्टमेंट के बच्चों ने एटेंडेंस को लेकर भी काफी हंगामा किया। डायरेक्टर के आदेश के अनुसार 7भ् फीसदी एटेंडेंस पर ही स्टूडेंट्स को एग्जाम देने दिया जाएगा। इस पर उन्होंने यूजीसी के नॉ‌र्म्स का हवाला दिया। इस पर स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया। स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर से कहा कि आखिर यूजीसी के कितने नॉ‌र्म्स फॉलो कर रहा है। स्टूडेंट्स ने मांग रखी कि म्0 फीसदी एटेंडेंस वालों को एग्जाम देने की छूट मिलनी चाहिए। जिस पर डायरेक्टर ने वीसी से बात करने को कहा है।