Students की बिगड़ी तबीयत

अनशन कर रहे कई स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा तबीयत खराब पारामेडिकल स्टूडेंट विनीता कुमारी की हुई। तीन दिनों से भूखे रहने की वजह से वह बार-बार बेहोश हो रही थी। वहीं स्टूडेंट अभिषेक कुमार, सुरंजन कुमार, संगीता कुमारी और तान्या की भी हालत खराब हो गई थी। वहीं, हेल्थ मिनिस्टर राजेंद्र सिंह ने अनशन पर बैठे स्टूडेंट्स के रिप्रेजेंटेटिव्स को बातचीत करने के लिए नेपाल हाउस बुलाया। स्टूडेंट्स रिम्स द्वारा दिए एंबुलेंस से उनसे मिलने गए।

हुई तोडफ़ोड़
रिम्स डायरेक्टर द्वारा डिमांड्स के संबंध में कार्रवाई न किए जाने के बाद पारामेडिकल स्टूडेंट्स भड़क गए। उन्होंने रिम्स डायरेक्टर के इंट्री गेट में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद रिम्स डायरेक्टर ने 15 स्टूडेंट्स के खिलाफ बरियातू थाने में नेम्ड एफआईआर दर्ज कराई।