---मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कार्यकारणी समिति ने दी स्वीकृति

-अप्रैल महीने से ही मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

रांची : राज्य के 70 हजार पारा शिक्षकों तथा तीन हजार प्रखंड साधन सेवियों (बीआरपी) व संकुल साधन सेवियों (सीआरपी) के मानदेय में दस फीसद की वृद्धि की गई है। सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक में इसपर स्वीकृति मिल गई। इन्हें अप्रैल माह से ही बढ़े हुए मानदेय का लाभ देने पर भी सहमति बनी। पारा शिक्षकों व बीआरपी, सीआरपी के मानदेय में दस फीसद वृद्धि की स्वीकृति केंद्र ने पहले ही दे दी थी। लेकिन राज्य कार्यकारिणी में इसपर अनुमोदन नहीं होने से इसे लागू नहीं किया गया था। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 15 फीसद मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को दिया था। लेकिन केंद्र ने 10 फीसद मानदेय बढ़ाने की ही स्वीकृति प्रदान की। इधर, सोमवार को ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्णय लिए गए।

-------------

पारा टीचर्स की सैलरी

इंटर पास पारा टीचर्स 7480

इंटर ट्रेंड पारा टीचर्स 8140

टेट पास इंटर ट्रेंड 8540

ट्रेंड ग्रेजुएट (6-8) 8140

ट्रेंड ग्रेजुएट 8800

टेट पास ट्रेंड ग्रेजुएट 9240

(नोट: अब सभी को 10 परसेंट बढ़ाकर सैलरी मिलेगी.)

-----

दशहरा से पहले हो भुगतान

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने कहा है कि दस फीसद मानदेय बढ़ाने का निर्णय तो पहले ही हो जाना चाहिए था। दशहरा से पहले ही एरियर (बढ़े हुए मानदेय का बकाया) का भुगतान हो, राज्य सरकार कम से कम इसे सुनिश्चित करे।

----