- सेकंड उत्तराखंड पैरा खेलों का आज होगा शुभारंभ, 13 जिलों के दिव्यांग प्लेयर्स होंगे शामिल

DEHRADUN: राज्य पैरालंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेकंड उत्तराखंड पैरा खेलों का शुभारंभ आज परेड ग्राउंड स्थित स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लैक्स में होगा. ओएनजीसी के सौजन्य से दो दिवसीय खेल सुबह 9 बजे शुरू होंगे. बताया गया है कि इसमें 13 जिलों के दिव्यांग प्लेयर्स शामिल होंगे.

यह खेल होंगे आयोजित

- पैरालंपिक खेलों में पैरा एथलीट

- पावर लिफ्टिंग

- सिटिंग वॉलीबॉल

- व्हील चेयर बैडमिंटन

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य

फ्राइडे को सेकंड उत्तराखंड पैरा खेलों के बारे में प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि 13 जिलों के करीब 250 दिव्यांग प्लेयर प्रतिभाग करेंगे. बताया कि राज्य पैरा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों में नई प्रेरणा भरने व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेलों का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार के खेलों का भी मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों में नई प्रेरणा के साथ ही प्लेयर्स में ऊर्जा का संचार के अलावा नेशनल व इंटरनेशनल पैरा ओलंपिक खेलों के लिए प्रेरित करना है. तमाम जिलों से पहुंचे दिव्यांग खिलाडि़यों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए अपने अधीनस्थ सहयोगियों को निर्देशित किया है.