- परशुराम जयंती पर दारागंज में निकाली गई शोभायात्रा में उमड़ी भीड़

- सिटी में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने का लिया निर्णय

<- परशुराम जयंती पर दारागंज में निकाली गई शोभायात्रा में उमड़ी भीड़

- सिटी में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने का लिया निर्णय

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: ब्राम्हण सम्राट भगवान परशुराम का जन्मोत्सव थर्सडे को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री तीर्थराज प्रयाग ब्राम्हण महासभा की ओर से दारागंज निराला चौक से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा निराला चौक से शुरू होकर बेनी माधव मंदिर मार्ग बक्शी बांध, कच्ची सड़क होकर वापस निराला चौक पर समाप्त हुई। जिसके बाद विशाल जन सभा में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ब्राम्हण सभा की ओर से भगवान परशुराम का मंदिर व मूर्ति स्थापित करने के लिए संकल्प लिया गया।

दबे कुचले व पीडि़तों के सच्चे उद्धारक

जन सभा की शुरूआत श्री श्री क्008 श्री हरिचेतन्य ब्रम्हचारी जी महाराज द्वारा किया गया। इस दौरान सभा की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद पं। सूरजभान करवरिया ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि ब्राम्हण युगों युगों से समाज का सच्चा मार्ग दर्शक रहा है। स्वयं में सच्चे मार्ग की तलाश और एकता अखण्डता पर बल देना उसकी पृष्ठभूमि रही है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने पितृ आज्ञापालन, समाज सुधार, सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए आदर्श स्थापित किया। इस मौके पर चीफ गेस्ट महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश वीसी मिश्र समेत अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। सभा का नेतृत्व ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष मधु चकहा व संचालन महासभा के महामंत्री पं। श्याम सूरत पाण्डेय ने किया। सभा में प्रवक्ता गिरिजा शंकर शास्त्री, स्वामी महेशानंद सहित कई लोग मौजूद रहे।