कुंभ मेले में ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने उठाया कदम

प्रयागराज के लिए रेलवे ने बैन किया पार्सल

निर्धारित तिथियों में नही डिलीवर होगा पार्सल

Meerut । कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए रेलवे भी सतर्क हो गया है। रेलवे ने कुंभ मेले के दौरान ट्रेनों से भेजे जाने वाले पार्सल पर रोक लगा दी है। इस रोक से मेरठ से प्रयागराज यानि इलाहाबाद जाने वाली नौचंदी व संगम एक्सप्रेस से माल भेजने वाले व्यापारियों व यात्रियों को कुछ दिन परेशानी झेलनी पडे़गी। हालांकि इस दौरान रेलवे ने कुंभ के दौरान बीच में पार्सल बुकिंग के लिए कुछ दिन की छूट भी दी है। इस दौरान प्रयागराज के आसपास वैकल्पिक स्टेशन पर भी रेलवे द्वारा पार्सल ना उतारने का आदेश दिया गया है।

ये है स्थिति

15 जनवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा कुंभ मेला

49 दिनों में कुल 6 बडे़ स्नान पर्व होंगे आयोजित

35 दिनों तक रहेगा पार्सल सेवा पर प्रतिबंध

2 से 4 करोड़ का व्यापार प्रभावित होने की संभावना

मेरठ से स्पो‌र्ट्स सामान के साथ जिम एक्यूपमेंट, गारमेंट्स और इंडस्ट्रीयल गुड्स का होता है कारोबार

कुंभ मेले में मेरठ से ट्रेनें

नौचंदी एक्सप्रेस- सहारनपुर से प्रयागराज (वाया लखनऊ)

संगम एक्सप्रेस- मेरठ से प्रयागराज (वाया कानपुर)

कुंभ मेले की महत्वपूर्ण तिथियां

मकर संक्रांति (प्रथम शाही स्नान) - 15 जनवरी

पौष पूर्णिमा - 21 जनवरी

मौनी अमावस्या (द्वितीय शाही स्नान) - 4 फरवरी

बसंत पंचमी (तृतीय शाही स्नान) - 10 फरवरी

माघ पूर्णिमा - 19 फरवरी

महाशिवरात्रि - 4 मार्च

पार्सल बुकिंग की बैन डेट-

- 12 से 24 जनवरी

- 1 से 13 फरवरी

- 16 फरवरी से 22 फरवरी

- 1 मार्च से 4 मार्च

प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान वैकल्पिक स्टेशन-

प्रयागराज जंक्शन

नैनी जंक्शन

प्रयाग

छिवकी

फाफामऊ जंक्शन

सूबेदारगंज जंक्शन

प्रयागराज सिटी

बमरौली

रेलवे बोर्ड ने इलाहाबाद के लिए पार्सल बुकिंग पर कुंभ के दौरान रोक लगाई है। सिक्योरिटी के कारण यह निर्णय लिया गया है।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक