फिल्म 'दावत-ए-इश्क' अब 5 की बजाय 19 सितंबर को रिलीज होगी. 5 को ही परिणीति चोपड़ा की कजिन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' भी रिलीज हो रही है. कहा जा रहा था कि 'मैरी कॉम' में प्रियंका के जबरदस्त काम से डर कर परिणीति चाहती थीं कि ये क्लै़श टल जाए तो अब ऐसा होने के बाद इसके लिए उन्हें ही रिस्पांसिबल समझा जा रहा है. सच्चााई सामने लाते हुए परिणीति ने एक इवेंट में कहा  कि ऐसे डिसीजन के लिए वो रिस्पांसिबल नहीं हैं, यह फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का ही डिसीजन है. यश राज फिल्म्स की मार्केटिंग टीम को प्रमोशन के लिए कोई मार्केटिंग आइडिया मिला है जिस पर काम करने के लिए उन्हेंर थोड़े टाइम जरूरत है. इसीलिए टीम ने रिलीज डेट थोड़ी शिफ्ट कर ली ताकि वो अपनी स्ट्रेटजी को सही तरीके से फॉलो कर सकें और उसके अकॉर्डिंग प्रमोशन के लिए टाइम मिल सके. 'दावत-ए-इश्क' यशराज फिल्म्स के बैनर के तले ही बन रही हैं.

'दावत-ए-इश्के' एक हैदराबाद में रहने वाली शूज सेल्सगर्ल गुलरेज कादिर गुल्लू और लखनऊ के कुक तारिक हैदर तारू, जो हैदराबाद में सैटल है, की लव स्टोरी है. गुल्लू डॉवरी मांगने वालों की वजह से मैरिज और लव में बिलीव नहीं करती ओर तारू उसके फेथ को वापस लाने की कोशिश करता है. दो डिफरेंट बिलीव्स वाले लोग जब मिलते हैं तो कौन सा फ्लेवर तैयार होता है ये फिल्म उसी की कहानी है. हबीब फैजल के डायरेक्शन में बनी 'दावत-ए-इश्क' में गुल्लू और तारू के लीड रोल परिणीति और आदित्य रॉय कपूर ने प्ले लिए हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk